Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुलाम अली आज कोलकाता में सजायेंगे सुरों की महफिल

गुलाम अली आज कोलकाता में सजायेंगे सुरों की महफिल

कोलकाता. पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली मंगलवार को अपने कंसर्ट के लिए कोलकाता पहुंच गए हैं. नेताजी इंडोर स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में आज वह अपनी गजलों से जनता का मनोरंजन करेंगे.

Advertisement
  • January 12, 2016 7:07 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
कोलकाता. पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली मंगलवार को अपने कंसर्ट के लिए कोलकाता पहुंच गए हैं. नेताजी इंडोर स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में आज वह अपनी गजलों से जनता का मनोरंजन करेंगे.
 
इस कार्यक्रम का आयोजन राज्य अल्पसंख्यक मामले एवं मदरसा शिक्षा विभाग की तरफ से किया जा रहा है, जिसकी प्रभारी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं. सूत्रों की मानें तो इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शिरकत करेंगी.
 
अल्पसंख्यक विकास एवं वित्त निगम के अध्यक्ष एवं तृणमूल सांसद सुल्तान अहमद ने कहा, ‘यहाँ उनकी मेजबानी कर हम बहुत खुश हैं.’ उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के लिए टिकट नहीं बेची जा रही है. सिर्फ इन्विटेशन कार्ड्स और पास पर एंट्री होगी.
 
बता दें कि पिछले साल शिवसेना ने गुलाम अली के कार्यक्रम का विरोध कर उस पर रोक लगा दी थी और कहा था कि जब तक सीमा पार से पैदा हो रहा आतंकवाद नहीं रुकता तब तक शहर में किसी भी पाकिस्तानी कलाकार का कार्यक्रम पेश नहीं करने दिया जाएगा.

Tags

Advertisement