Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मंदिर में महिलाओं को जाने से नहीं रोका जा सकता: SC

मंदिर में महिलाओं को जाने से नहीं रोका जा सकता: SC

रल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री के विवादित रूल को लेकर 10 साल पुरानी पीआईएल पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर के पास संवैधानिक अधिकार नहीं होने की स्थिति में किसी भी महिला श्रद्धालु को वहां पूजा-अर्चना करने से नहीं रोका जा सकता.

Advertisement
  • January 12, 2016 2:42 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. केरल के सबरीमाला मंदिर में महिलाओं की एंट्री के विवादित रूल को लेकर 10 साल पुरानी पीआईएल पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर के पास संवैधानिक अधिकार नहीं होने की स्थिति में किसी भी महिला श्रद्धालु को वहां पूजा-अर्चना करने से नहीं रोका जा सकता.
 
न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति पिनाकी चंद्र घोष और न्यायमूर्ति एन.वी.रामना की पीठ ने यह बात इंडियन यंग लायर्स एसोसिएशन की एक याचिका पर सुनवाई के दौरान कही. एसोसिएशन ने सबरीमाला अयप्पन मंदिर की उस प्रथा को चुनौती दी है, जिसके तहत मंदिर में 10 से 50 साल तक की  बच्चियों, महिलाओं का प्रवेश वर्जित है.
 
कोर्ट ने कहा कि वह इस आयु समूह की महिलाओं को मंदिर में प्रवेश नहीं देने की इस प्रथा का टेस्ट करेगी. कोर्ट ने इसके साथ ही कहा कि “मंदिर सिवाय धार्मिक आधार के किसी अन्य आधार पर प्रवेश वर्जित नहीं कर सकता. जब तक उसके पास इसका संवैधानिक अधिकार नहीं है, तब तक वह ऐसी रोक नहीं लगा सकता.” कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई के लिए आठ फरवरी की तारीख दी है.

Tags

Advertisement