Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • स्टार्ट अप में निवेश करेगी IFFCO, 10 करोड़ का फंड बनाया

स्टार्ट अप में निवेश करेगी IFFCO, 10 करोड़ का फंड बनाया

देश की सबसे बड़ी फर्टिलाइजर उत्पादक कोऑरेटिव IFFCO ने स्टार्ट-अप में निवेश करने का फैसला किया है और इसके लिए 10 करोड़ रुपए का फंड बना दिया है. वैसे तो इस फंड से किसी भी नए स्टार्ट अप में निवेश किया जा सकता है लेकिन इफको किसानों से जुड़ी कंपनियों को फंड करना पसंद करेगी.

Advertisement
  • January 11, 2016 4:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी फर्टिलाइजर उत्पादक कोऑरेटिव IFFCO ने स्टार्ट-अप में निवेश करने का फैसला किया है और इसके लिए 10 करोड़ रुपए का फंड बना दिया है. वैसे तो इस फंड से किसी भी नए स्टार्ट अप में निवेश किया जा सकता है लेकिन इफको किसानों से जुड़ी कंपनियों को फंड करना पसंद करेगी.
 
इफको के एमडी यूएस अवस्थी ने कहा, “हमने नये आयडिया और स्टार्ट-अप को फंड करने के लिए 10 करोड़ का कोष बनाया है. ये बहुत अच्छा होगा अगर आयडिया किसानों से जुड़े हों लेकिन हम सभी तरह के प्रस्ताव पर विचार करेंगे.”
 
अवस्थी ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो इस कोष में और पैसा डाला जाएगा. उन्होंने कहा कि फंड का साइज बढ़ाया जा सकता है क्योंकि हम बढ़िया और चलने लायक स्टार्ट अप या आयडिया की ओर देख रहे हैं.
 
केंद्र सरकार भी 16 जनवरी को उद्यम को बढ़ावा देने के लिए ‘स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया’ अभियान की शुरुआत करने जा रही है. इस योजना के तहत बैंकों द्वारा स्टार्ट-अप को कर्ज और कुछ रियायत को बढ़ावा दिया जाएगा ताकि देश के लोग खुद का काम करना शुरू करें और नौकरी पैदा कर सकें. 
 

Tags

Advertisement