कानून व्यवस्था अखिलेश सरकार के एजेंडे का हिस्सा नहीं : बीजेपी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े एक आईएएस अधिकारी के घर में हुई लूट के मामले को लेकर बीजेपी की उप्र ईकाई ने राज्य सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा किया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि यूपी में कानून व्यवस्था सरकार के एजेंडे में शामिल ही नहीं है.

Advertisement
कानून व्यवस्था अखिलेश सरकार के एजेंडे का हिस्सा नहीं : बीजेपी

Admin

  • January 7, 2016 2:37 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े एक आईएएस अधिकारी के घर में हुई लूट के मामले को लेकर बीजेपी की उप्र ईकाई ने राज्य सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा किया है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि यूपी में कानून व्यवस्था सरकार के एजेंडे में शामिल ही नहीं है.
 
प्रदेश प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि लखनऊ के सबसे वीआईपी रिहायसी कालोनी में जिस तरह एक आईएएस अधिकारी के परिवार को बंधक बनाकर लुटेरों ने लूट की घटना को अंजाम दिया वह अपने आप में प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान खड़ा करती है.
 
उन्होंने कहा कि सर्वाधिक सुरक्षित माने जाने वाले प्रदेश के पुलिस मुख्यालय से 3 किलोमीटर की दूरी पर घटी यह घटना प्रदेश की कानून व्यवस्था की मुस्तैदी का मखौल उड़ाती है.
 
श्रीवास्तव ने कहा कि जब सरकार लखनऊ में लोगों की जान-माल की सुरक्षा नहीं कर पा रही है तो फिर अन्य जगहों पर क्या हाल होगा.

Tags

Advertisement