गांधीनगर: गुजरात के अमरेली जंगल और उसके आसपास के एरिया में शेरों को गश्ती करते हुए अक्सर देखा जाता है. कई बार तो वनराज का पूरा परिवार रोड पर घूमने निकल पड़ता है. अब अमरेली शेरों का नया फेवरेट प्वाइंट बनता जा रहा है, जहां अक्सर शेर अपने पूरे परिवार के साथ नजर आते हैं. कभी खाने तो कभी पानी की तलाश में शेर अपने पूरे परिवार के साथ निकल पड़ता है. हाल ही में यहां एक साथ 12 शेर नजर आए जो बहुत ही आराम से जंगल छोड़कर रोड पर आराम फरमाते दिखे.
गुजरात में अमरेली के एक हिस्से को अब वृहद गिर के नाम से भी जाना जाने लगा है क्योंकि बीते कुछ सालों में यहां शेर परिवार की संख्या तेजी से बढ़ी है. यहां अक्सर शेर अपने पूरे परिवार के साथ सड़क पर घूमते दिख जाते हैं. इन दिनों एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पूरे 12 शेर सड़क पर सुस्ताते हुए दिखाई दिए. शेरों का ये झुंड पूरी रोड को घेरकर बैठा नजर आया. इसमें कुछ शेर चहलकदमी करते हुए भी दिखाई दिए. जानकारी के मुताबिक जाफराबाद के बाबरकोट माइंस इलाके में शेरों का ये झुंड दिखाई दिया, तब से ये माना जा रहा है कि इसी माइंस में झुंड रहने लगे हैं.
वायरल हो रहे शेरों के झुंड में 9 शेर और 3 शेरनियां हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि शेर पानी की तलाश में यहां आए होंगे और उसके बाद यहीं रुक गए. ये क्षेत्र एक निजी कंपनी का खदान क्षेत्र है, जहां इन शेरों का फिलहाल कब्जा है. इसके अलावा अमरेली के कुछ हिस्सों में भी शेरों के झुंड देखे जा चुके हैं.
केंद्र ने लागू किया लोक परीक्षा कानून 2024, परीक्षा माफियाओं पर लगेगी नकेल
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति को बड़ी जीत मिली है. वहीं महायुति ने 288 में…
रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री…
हेमंत सोरेन आज झारखंड के 14 वें मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। थोड़ी देर बाद…
राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी भारत सरकार के युवा मामले और खेल मंत्रालय के तहत एक…
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि संभल में हिंसा अभी ठंडी नहीं हुई है.. संभल अभी…
एक होटल में कपल का शव मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है…