गुजरात के अमरेली में दिखे एक साथ 12 शेर, माइंस पर लॉयन फैमिली का कब्जा

गांधीनगर: गुजरात के अमरेली जंगल और उसके आसपास के एरिया में शेरों को गश्ती करते हुए अक्सर देखा जाता है. कई बार तो वनराज का पूरा परिवार रोड पर घूमने निकल पड़ता है. अब अमरेली शेरों का नया फेवरेट प्वाइंट बनता जा रहा है, जहां अक्सर शेर अपने पूरे परिवार के साथ नजर आते हैं. […]

Advertisement
गुजरात के अमरेली में दिखे एक साथ 12 शेर, माइंस पर लॉयन फैमिली का कब्जा

Deonandan Mandal

  • June 23, 2024 6:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

गांधीनगर: गुजरात के अमरेली जंगल और उसके आसपास के एरिया में शेरों को गश्ती करते हुए अक्सर देखा जाता है. कई बार तो वनराज का पूरा परिवार रोड पर घूमने निकल पड़ता है. अब अमरेली शेरों का नया फेवरेट प्वाइंट बनता जा रहा है, जहां अक्सर शेर अपने पूरे परिवार के साथ नजर आते हैं. कभी खाने तो कभी पानी की तलाश में शेर अपने पूरे परिवार के साथ निकल पड़ता है. हाल ही में यहां एक साथ 12 शेर नजर आए जो बहुत ही आराम से जंगल छोड़कर रोड पर आराम फरमाते दिखे.

माइन्स के इलाके में लॉयन

गुजरात में अमरेली के एक हिस्से को अब वृहद गिर के नाम से भी जाना जाने लगा है क्योंकि बीते कुछ सालों में यहां शेर परिवार की संख्या तेजी से बढ़ी है. यहां अक्सर शेर अपने पूरे परिवार के साथ सड़क पर घूमते दिख जाते हैं. इन दिनों एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पूरे 12 शेर सड़क पर सुस्ताते हुए दिखाई दिए. शेरों का ये झुंड पूरी रोड को घेरकर बैठा नजर आया. इसमें कुछ शेर चहलकदमी करते हुए भी दिखाई दिए. जानकारी के मुताबिक जाफराबाद के बाबरकोट माइंस इलाके में शेरों का ये झुंड दिखाई दिया, तब से ये माना जा रहा है कि इसी माइंस में झुंड रहने लगे हैं.

पानी की तलाश में आया शेरों का झुंड

वायरल हो रहे शेरों के झुंड में 9 शेर और 3 शेरनियां हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि शेर पानी की तलाश में यहां आए होंगे और उसके बाद यहीं रुक गए. ये क्षेत्र एक निजी कंपनी का खदान क्षेत्र है, जहां इन शेरों का फिलहाल कब्जा है. इसके अलावा अमरेली के कुछ हिस्सों में भी शेरों के झुंड देखे जा चुके हैं.

केंद्र ने लागू किया लोक परीक्षा कानून 2024, परीक्षा माफियाओं पर लगेगी नकेल

Advertisement