यूपी के श्रावस्ती में शनिवार को कुछ खास नजारा देखने को मिला, जब मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत जिले की चार होनहार छात्राओं को एक दिन
नई दिल्ली: यूपी के श्रावस्ती में शनिवार को कुछ खास नजारा देखने को मिला, जब मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के तहत जिले की चार होनहार छात्राओं को एक दिन के लिए जिले के उच्च पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई। कक्षा 12 की छात्रा अंशिका को डीएम (जिलाधिकारी) बनाया गया, जबकि संजू को एसपी (पुलिस अधीक्षक) की जिम्मेदारी दी गई।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भिनगा की छात्रा रश्मि कसौधन को एक दिन का डीएम बनाया गया। कुर्सी पर बैठते ही रश्मि ने जनता की शिकायतें सुनीं और उनका समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिले के बड़े अधिकारी उनके साथ मौजूद थे और उन्हें पूरा सहयोग दिया। सिर्फ डीएम ही नहीं, बल्कि अन्य छात्राओं को भी अहम पद सौंपे गए। उच्च प्राथमिक विद्यालय पटना खरगौरा की प्राची तिवारी को अपर जिलाधिकारी (ADM) और कक्षा सात की छात्रा रीना को एसडीएम (SDM) बनाया गया। छात्राओं ने अपनी-अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया।
अलक्षेन्द्र इंटर कॉलेज भिनगा की मेधावी छात्रा राज नंदिनी को एक दिन के लिए भिनगा कोतवाली का प्रभारी बनाया गया। उन्होंने शिकायतों को सुना और तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। मोहल्ला अंसारी की रहने वाली जाहिदा की शिकायत पर, राज नंदिनी ने आरक्षी अश्वनी वर्मा को जांच के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि मिशन शक्ति अभियान का मकसद महिलाओं को सशक्त बनाना है। छात्राओं को उच्च पदों पर बैठाकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया ताकि वे शासन और प्रशासन के कामकाज को नजदीक से देख सकें। इस पहल का उद्देश्य युवा पीढ़ी को प्रेरित करना और उन्हें भविष्य में बड़ी जिम्मेदारियां निभाने के लिए तैयार करना है।
उन्होंने बोला, “नारी के सम्मान से ही देश का गौरव बढ़ता है। बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं हैं, उन्हें समान अवसर देने की जरूरत है।” इस मौके पर पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया और बीएसए अजय कुमार गुप्ता भी मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट मैदान पर सीएम योगी का जलवा, बल्लेबाजी से सबको किया हैरान! देखें वीडियो
ये भी पढ़ें: सनातनियों के हाथ से निकल रहा ये राज्य! जिस गांव में एक भी मुस्लिम नहीं वहां भी मस्जिद बना रहे कट्टरपंथी