इसी महीने केरल में दो कंसर्ट करेंगे गुलाम अली

पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली इस महीने केरल में दो कंसर्ट करेंगे. मुख्यमंत्री ओमन चांडी और कई दूसरी हस्तियों गुलाम अली को सार्वजनिक अभिनंदन भी करेंगे.

Advertisement
इसी महीने केरल में दो कंसर्ट करेंगे गुलाम अली

Admin

  • January 4, 2016 3:30 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
तिरूवनंतपुरम. पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली इस महीने केरल में दो कंसर्ट करेंगे. मुख्यमंत्री ओमन चांडी और कई दूसरी हस्तियों गुलाम अली को सार्वजनिक अभिनंदन भी करेंगे.
 
सांस्कृतिक-सामाजिक संगठन ‘स्वरालय’ के पदाधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की कि गुलाम अली का कंसर्ट पहले से घोषित कार्यक्रम के तहत होगा और 14 जनवरी को राज्य सरकार के साथ समन्वय में उनका सार्वजनिक अभिनंदन किया जाएगा. इसके बाद गुलाम अली 15 और 17 को सार्वजनिक कार्यक्रम पेश करेंगे.
 
75 साल के गुलाम अली ‘स्वरालय’ नाम के सामाजिक संगठन के निमंत्रण पर 15 जनवरी को केरल की राजधानी में और 17 जनवरी को कोझिकोड में कार्यक्रम पेश करेंगे. स्वरालय के एक पदाधिकारी ने कहा कि संगठन कार्यक्रम के दौरान गुलाम अली को सम्मानित भी करेगा.  
 
बता दें कि शिवसेना के विरोध प्रदर्शन के बाद गुलाम अली के मुंबई और पुणे में निर्धारित दो संगीत कार्यक्रम रद्द कर दिए गए जबकि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से पिछले महीने दिल्ली में निर्धारित कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया. शिवसेना ने कहा था कि भारत-पाक सीमा पर तनाव के बीच इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन की मंजूरी नहीं दी जा सकती. 

Tags

Advertisement