बरेली. केन्द्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने उत्तर प्रदेश के 2017 विधानसभा चुनाव में किसी दल से गठबंधन की अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने आज दावा किया कि बीजेपी प्रदेश में अपने दम पर चुनाव लड़कर सरकार का गठन करेगी.
नकवी ने कहा, ”उत्तर प्रदेश में बीजेपी अकेले दम पर चुनाव लडेगी और सरकार बनाएगी.” कांग्रेस पर विकास में अडंगा डालने का आरोप मढ़ते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश के विकास का अपहरण कर रखा है. साम्राज्यवादी और सामंती मानसिकता से भरी कांग्रेस देश का विकास नहीं चाहती. कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है.
नकवी ने आम आदमी पार्टी को बकवास लोगों की मंडली करार देते हुए कहा कि आप केवल नाटक करने में यकीन रखती है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के यूरोप में नया साल मनाने पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि कोई शख्स कहीं भी नववर्ष मना सकता है, हो सकता है कि विदेशी हवा से ही राहुल को सद्बुद्धि मिल जाए.