अफगानिस्तान में 5.8 रिक्टर का भूकंप, भारत में भी झटके

नए साल के दूसरे दिन दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शनिवार को दोपहर सवा दो बजे के आसपास भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने बताया, "भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई है."

Advertisement
अफगानिस्तान में 5.8 रिक्टर का भूकंप, भारत में भी झटके

Admin

  • January 2, 2016 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. नए साल के दूसरे दिन दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में शनिवार को दोपहर सवा दो बजे के आसपास भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए.
 
मौसम विभाग के अनुसार, “भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 मापी गई है और इसका केंद्र अफगानिस्तान की हिंदू कुश पहाड़ी क्षेत्र में जमीन के नीचे 170 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.” 
 
कश्मीर में भी महसूस किए भूकंप के झटके
कश्मीर घाटी में भूकंप के झटके महसूस किए जाने के बाद लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल आए. प्रांतीय प्रशासन के एक अधिकारी ने बताया कि अभी तक राज्य में भूकंप के कारण किसी के मरने या संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
 
अफगानिस्तान में भी महसूस किए भूकंप के झटके
अफगानिस्तान में मध्यम तीव्रता के भूकंप से शनिवार को हल्के झटके महसूस किए गए. अधिकारियों ने बताया कि दोपहर के 2.07 बजे आए भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के जर्म के पास हिंदू कुश पहाड़ी क्षेत्र था. फिलहाल यहां किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
 

Tags

Advertisement