चंडीगढ़. आईएएस अशोक खेमका को हरियाणा सरकार ने नए साल पर तोहफा देते हुए प्रमोशन दे दिया है. सरकार ने उन्हें प्रधान सचिव बना दिया है. चीफ सेक्रटरी डीएस ढेसी के नेतृत्व में डिपार्टमेंटल प्रमोशन कमिटी ने इस मामले में फैसला लिया है.
खेमका अपने तबादलों और कुछ खुलासों को लेकर चर्चा में रहे हैं, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े एक जमीन सौदे को रद्द करने को लेकर पिछले काफी समय से वह खबरों में रहे हैं.
बता दें कि 50 साल के खेमका को अपने 22 साल के कार्यकाल में 46 तबादलों का सामना करना पड़ा है.