Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सेल्फी के चक्कर में नदी में डूबे एक ही परिवार के चार लोग

सेल्फी के चक्कर में नदी में डूबे एक ही परिवार के चार लोग

तमिलनाडु के कोयंबटूर में मोबाइल से सेल्फी लेने के चक्कर में अमरावती नदी में डूबने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले लोगों में एक शादीशुदा जोड़ा भी शामिल है, जिनकी हाल ही में शादी हुई थी.

Advertisement
  • December 29, 2015 5:26 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

कोयंबटूर. तमिलनाडु के कोयंबटूर में मोबाइल से सेल्फी लेने के चक्कर में अमरावती नदी में डूबने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है. मरने वाले लोगों में एक शादीशुदा जोड़ा भी शामिल है, जिनकी हाल ही में शादी हुई थी.

हादसे के चश्मदीदों के मुताबिक ये चार लोग नदी के किनारे सेल्फी ले रहे थे, जिनमें से एक महिला नदी में उतर गई और पैर फिसलने की वजह से नदी में डूब गई. जिसके बाद बाकी बचे तीनों लोगों ने महिला को बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. पलिस का कहना है कि डूबने वाले लोगों में से किसी को भी तैरना नहीं आता था.

ये सभी लोग क्रिसमिस मनाने के लिए अरावती नदी आए थे. हादसे के बाद पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन की मदद से चारों लोगों के शव को नदी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए हैं.

Tags

Advertisement