Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘कांग्रेसी होकर RSS की विचारधारा थोपने वाले पर कार्रवाई हो’

‘कांग्रेसी होकर RSS की विचारधारा थोपने वाले पर कार्रवाई हो’

कांग्रेस के मुखपत्र 'कांग्रेस दर्शन' में पूर्व गृहमंत्री वल्लभभाई पटेल की तारीफ और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधे जाने के बाद मुखपत्र के संपादक और कांग्रेस नेता संजय निरूपम पर पार्टी नेताओं ने कार्रवाई करने की मांग की है.

Advertisement
  • December 29, 2015 3:54 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मुंबई. कांग्रेस के मुखपत्र ‘कांग्रेस दर्शन’ में पूर्व गृहमंत्री वल्लभभाई पटेल की तारीफ और पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधे जाने के बाद मुखपत्र के संपादक और कांग्रेस नेता संजय निरूपम पर पार्टी नेताओं ने कार्रवाई करने की मांग की है.

कांग्रेस दर्शन’ में पटेल की तारीफनेहरू-सोनिया पर निशाना

पार्टी के पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक नसीम खान ने AICC से मांग की है कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के श्रद्धास्थानों पर कीचड़ उछालने की कोशिश के खिलाफ़ कार्रवाई हो. नसीम खान ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा है कि संजय निरुपम पार्टी से बड़े नहीं हैं.

‘कांग्रेस दर्शन’ पर निरूपम की सफाई, आगे से ध्यान रखूंगा

नसीम खान ने आगे बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के पद पर बैठकर कोई अगर RSS की विचारधारा थोपना चाहता है तो उसपर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि पार्टी की तरफ से लेखक को मुखपत्र के काम से दूर करने की खानापूर्ति से काम नहीं चलेगा.

बता दें कि कांग्रेस दर्शन के संपादक पार्टी के मुम्बई अध्यक्ष संजय निरुपम हैं. अपनी ग़लती को स्वीकार करते हुए उन्होंने संवादाताओं से बात करते हुए कहा है कि वे दोषियों को दंडित करेंगे और आगे से मुखपत्र में छपे लेखों को वो खुद चैक करेंगे.

 

 

Tags

Advertisement