नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी हैं। गुरूवार को कोरोना मामलों के आए ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर 116 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जबकि इस दौरान 3 मरीजों की मौत हो गई। 0.97 फीसदी है संक्रमण दर भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी […]
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी हैं। गुरूवार को कोरोना मामलों के आए ताजा रिपोर्ट के मुताबिक यहां पर 116 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। जबकि इस दौरान 3 मरीजों की मौत हो गई।
भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए नए कोरोना रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में संक्रमण दर 0.97 फीसदी रही। बता दें कि पिछलें 24 घंटे के दौरान राजधानी में 11,929 नमूनों की कोरोना जांच की जिनमें कुल 116 नए एक्टिव केसों की पुष्टि हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, गुरुवार को नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की कुल संख्या पहले से बढ़कर 20,02,145 हो गई है। वहीं, इस दौरान तीन गंभीर मरीजों की मौत के साथ ही मृतकों की कुल संख्या पहले से बढ़कर 26,497 हो गयी है। अभी दिल्ली में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 546 है। इनमें से 382 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में हो रहा हैं।
वैश्विक महामारी कोरोना आज भी भारत के लिए लगातार चिंता का विषय बना हुआ है। हालांकि पिछले दिन के मुकाबले आज नए मामलों में कमी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार यानि आज सुबह 8.00 बजे कोरोना वायॉरस को लेकर ताजा अपडेट जारी किया गया। जिसके मुताबिक देश में पिछलें 24 घंटे के दौरान 6,298 नए एक्टिव मरीजों की पुष्टि हुई है, वहीं इस दौरान 23 गंभीर मरीजों को इस घातक बिमारी अपनी जान गंवानी पड़ी है।