Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मोदी का पाकिस्तान जाना सराहनीय काम, अच्छा मैसेज गया: SP

मोदी का पाकिस्तान जाना सराहनीय काम, अच्छा मैसेज गया: SP

सैफई महोत्सव में राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे की सराहना करते हुए कहा कि इससे अच्छा संदेश गया है. यह उनका सराहनीय कदम है. उन्होंने आगे कहा, ''पाकिस्तान हमारा पड़ोसी देश है. पड़ोसी से अच्छे रिश्ते होने चाहिए.''

Advertisement
  • December 26, 2015 12:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
सैफई. सैफई महोत्सव में राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे की सराहना करते हुए कहा कि इससे अच्छा संदेश गया है. यह उनका सराहनीय कदम है. उन्होंने आगे कहा, ”पाकिस्तान हमारा पड़ोसी देश है. पड़ोसी से अच्छे रिश्ते होने चाहिए.”
 
रामगोपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने शपथ ग्रहण समारोह में भी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को बुलाया था. कल मोदी के पाकिस्तान जाने से एक बड़ा संदेश गया है.
 
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ कोई भी मामला बातचीत से ही हल हो सकता है. मोदी के इस दौरे से बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ेगा.
 
सैफई महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर सपा प्रमुख मुलायम सिंह के साथ कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव, मंत्री अरविंद सिंह गोप, सांसद जया बच्चन, सांसद धर्मेद्र यादव मौजूद रहे। मुलायम के परिवार के सदस्य भी सैफई महोत्सव के उद्घाटन पर मौजूद रहे. रणवीर सिंह स्मृति सैफई महोत्सव का 18वां आयोजन 26 दिसंबर से 11 जनवरी तक चलेगा.

 

Tags

Advertisement