आप के कई नेताओं ने पंजाब में थामा कांग्रेस का हाथ

पंजाब में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी के कई नेताओं सहित अकाली दल के 21 नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.

Advertisement
आप के कई नेताओं ने पंजाब में थामा कांग्रेस का हाथ

Admin

  • December 26, 2015 9:14 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

चंडीगढ़. पंजाब में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र आम आदमी पार्टी के कई नेताओं सहित अकाली दल के 21 नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया है.

कांग्रेस के पूर्व विधायक सुखपाल खैहरा ने जहां कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया वहीं, शिरोमणि अकाली दल के 21 सदस्यों ने कैप्टन अमरिंदर की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है.

आम आदमी पार्टी के दो दर्जन से अधिक सदस्यों ने भी पंजाब कांग्रेस में शामिल होने का एलान किया है. इन कार्यकर्ताओं ने एक प्रेस वार्ता के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है.

इस दौरान कैप्टन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार पार्टी 6 महीने पहले ही अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सुखपाल खैहरा के आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि खैहरा उनके बेटे के समान थे.

 

 

Tags

Advertisement