Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बीजेपी MLA संगीत सोम को IS की धमकी, तुझे उड़ा देंगे

बीजेपी MLA संगीत सोम को IS की धमकी, तुझे उड़ा देंगे

मेरठ के सरधना से मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी बीजेपी विधायक संगीत सोम को इस्लामिक स्टेट ने जान से मारने की धमकी दी है.

Advertisement
  • December 26, 2015 8:23 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मेरठ. मेरठ के सरधना से मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपी बीजेपी विधायक संगीत सोम को इस्लामिक स्टेट ने जान से मारने की धमकी दी है.

संगीत सोम को एक फोन कॉल पर धमकी देते हुए कहा गया है कि वह आईएसआईएस से हैं और हर काम कह कर करते हैं. उनके लड़के इंडिया में पहुंच गये हैं और वह बहुत जल्दी तुझे उड़ा देंगे. संगीत सोम ने इस धमकी की शिकायत सुरक्षा एजेंसियों और आईजी से कर दी है.

विधायक ने बताया कि शनिवार की सुबह उनके सरकारी मोबाइल पर 56-0902567 नंबर से एक कॉल आयी. जिसके बाद कॉल उनके पीएन ने उठाई तो टूटी-फूटी हिन्दी में बात कर रहे व्यक्ति ने कहा कि संगीत सोम से बात कराओ, जब पीए ने पूछा कि कौन बोल रहे हो तो उधर से जवाब आया कि इंसान हूं और इंसान से बात करनी है, विधायक को फोन दो.

जिसके बाद संगीत सोम ने जैसी ही हैलो कहा तो व्यक्ति ने कहा कि वह आईएसआईएस से बोल रहा है और आईएसआईएस के बारे में तो अब इंडिया वाले भी जानते ही होंगे, हम कुछ भी काम बिना कहे नहीं करते और हम जो करते हैं कहकर करते हैं, तुझे भी बता रहे है कि हमारे लड़के वहां पहुंच चुके हैं, जो तुझे उड़ा देंगे, अब तू जहां चाहे वहां भाग ले, कोई तूझे नहीं बचा सकता.

संगीत सोम के पास है जैड श्रेणी की सुरक्षा

संगीत सोम की छवि हिन्दूवादी नेता की है और वह विभिन्न मामलों को लेकर खासे चर्चाओं में रहे हैं, मुजफ्फरनगर दंगे में भी उन पर आरोप लगे थे और वह जेल भी गये थे. केन्द्र में एनडीए की सरकार बनने के बाद उन्हें जैड श्रेणी की सुरक्षा दी गई थी और वर्तमान में उन्हें जैड श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है.

 

 

Tags

Advertisement