महाराष्ट एंटी टेररिज्म स्कॉवड ने नागपुर एयपोर्ट से तीन युवकों के गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये लड़के आतंकी संगठन आईएस में शामिल होने जा रहे थे.
नागपुर. महाराष्ट एंटी टेररिज्म स्कॉवड ने नागपुर एयपोर्ट से तीन युवकों के गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि ये लड़के आतंकी संगठन आईएस में शामिल होने जा रहे थे.
महाराष्ट एटीएस ने तीनों लड़कों को तेलंगाना एटीएस को सौंप दिया है. सभी आरोपी तेलंगाना के ही रहने वाले हैं. दो दिन पहले ही जम्मू-कश्मीर में 9 नाबालिगों को इसी आरोप में अरेस्ट किया गया था. इनमें से तीन लड़के हथियारों की ट्रेनिंग के लिए बॉर्डर पार कर पाकिस्तान जाने की तैयारी में थे.
बता दें कि पिछले दिनों जयपुर से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मार्केटिंग मैनेजर सिराजुद्दीन को आईएसआईएस का एजेंट होने के शक में अरेस्ट किया गया था.
–