निलंबन के बाद कीर्ति आजाद के समर्थकों ने शाह, जेटली के पुतले फूंके

बीजेपी के सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी से निलंबन किए जाने के विरोध में उनके संसदीय क्षेत्र दरभंगा में उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किया. समर्थकों ने वित्त मंत्री अरुण जेटली और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का पुतला फूंका.

Advertisement
निलंबन के बाद कीर्ति आजाद के समर्थकों ने शाह, जेटली के पुतले फूंके

Admin

  • December 25, 2015 3:36 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
दरभंगा. बीजेपी के सांसद कीर्ति आजाद को पार्टी से निलंबन किए जाने के विरोध में उनके संसदीय क्षेत्र दरभंगा में उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किया. समर्थकों ने वित्त मंत्री अरुण जेटली और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का पुतला फूंका. सांसद कीर्ति आजाद पर बीजेपी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगाकर बुधवार को पार्टी से निलंबन कर दिया था.
 
आजाद के निलंबन के विरोध में बीजेपी के दरभंगा जिला उपाध्यक्ष वैद्यनाथ यादव व जिला महामंत्री अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में करीब 100 कार्यकर्ता दरभंगा टॉवर चौक पहुंचे और प्रदर्शन किया. इसके बाद शाह और जेटली का पुतला फूंका.
 
बता दें कि डीडीसीए में भ्रष्टाचार को लेकर कीर्ति आजाद और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली आमने-सामने आ गए हैं. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आजाद ने दावा किया था कि जेटली के अध्यक्ष रहते ही इस क्रिकेट संस्था में वित्तीय गड़बड़ियां हुई थीं.
 
बता दें कि क्रिकेट खिलाड़ी रहे कीर्ति आजाद बिहार के दरभंगा संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं.

Tags

Advertisement