Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • साकीनाका थाने में मॉडल से रेप मामले में तीन पुलिसवाले सस्पेंड

साकीनाका थाने में मॉडल से रेप मामले में तीन पुलिसवाले सस्पेंड

मुंबई. एक मॉडल से साकीनाका थाने में रेप के मामले पर तीन आरोपी पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisement
  • April 28, 2015 7:30 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

मुंबई. एक मॉडल से साकीनाका थाने में रेप के मामले पर तीन आरोपी पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार सुनील खाटपे, सुरेश सूर्यवंशी और योगेश पोंदे को सस्पेंड किया गया है, जो घटना के बाद आठ आरोपियों में शामिल थे. साथ ही इस केस में लापरवाही बरतने के आरोप में इलाके के डीसीपी प्रशांत होलकर व सीनियर इंस्पेक्टर प्रसन्ना मोरे का तबादला कर दिया.

बता दें कि महाराष्ट्र के साकीनाका थाने के अंदर रेप के मामले में क्राइम ब्रांच ने तीन पुलिस वालों को गिरफ़्तार किया है. एफ़आईआर के मुताबिक़ 3 अप्रैल को शिकायतकर्ता मॉडल एक होटल में एक आदमी से अपनी शूटिंग के लिए मेहनताना लेने गई थी. उसके साथ उसका दोस्त था. जब मॉडल को पैसे लेने के लिए एक कमरे के अंदर बुलाया गया तो इंकार के बाद वह अपने दोस्त के साथ बाहर जा रही थी. इतने में पांच लोग उन्हें घेरकर जबरन साकीनाका पुलिस स्टेशन ले गए. मॉडल का आरोप है कि पुलिस स्टेशन में इन दोनों से 4 लाख रूपए मांगे गए और जब महिला का मित्र पैसों का बंदोबस्त करने बाहर गया तो उसकी ग़ैर-मौजूदगी में महिला मॉडल के साथ बलात्कार किया गया. मॉडल का आरोप है कि पुलिसवालों ने उन्हें वेश्यावृत्ति के आरोप में फ़ंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया था. 

Tags

Advertisement