Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • घुटनों पर किया प्यार का इजहार, लेकिन रिंग छोटी होने पर मिला इन्कार

घुटनों पर किया प्यार का इजहार, लेकिन रिंग छोटी होने पर मिला इन्कार

प्यार करने वालों में अगर बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को पब्लिक में हिम्मत करके प्रपोज करता है तो उस लम्हे की बात ही कुछ और होती है. हर गर्लफ्रेंड की कहीं न कहीं यह इच्छा भी होती है और इसे बहुत कम पूरी करते है.

Advertisement
  • December 22, 2015 10:31 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
बीजिंग. प्यार करने वालों में अगर बॉयफ्रेंड अपनी गर्लफ्रेंड को पब्लिक में हिम्मत करके प्रपोज करता है तो उस लम्हे की बात ही कुछ और होती है. हर गर्लफ्रेंड की कहीं न कहीं यह इच्छा भी होती है और इसे बहुत कम पूरी करते है. लेकिन ऐसे प्रपोज करने वाले बॉयफ्रेंड को अगर बेईज्जत होना पड़े तो दिल कितनी बुरी तरह टूटेगा यह सोचा भी नहीं जा सकता है.
 
ऐसा ही साउथ-ईस्ट चीन में सिचुआन प्रांत का मामला सामने आया है जहां गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड की लाई रिंग छोटी होने की वजह से उसे बीच रोड़ पर ही बेईज्जत कर दिया.
 
ऐसे किया अपने प्यार का इजहार
 
बॉयफ्रेंड ने अपनी गर्लफ्रेंड को बीच रोड़ पर घुटनों के बल रिंग देकर प्रपोज किया लेकिन गर्लफ्रेंड ने जब रिंग को छोटा पाया तो वह उससे नाराज हो कर वहां से चली गई.
 
जानकारी के अनुसार जब बॉयफ्रेंड ने रिंग के बॉक्स को गर्लफ्रेंड के सामने खोला तो वह रिंग को देखते ही रोते हुए वहां से चली गई लेकिन बाद में उसने मैसेज कर अपने बॉयफ्रेंड को साइज छोटा होने की बात रखी. बता दें कि इन दोनों के बीच हुए वाक्या को चीनी मीडिया में छापा भी गया है.

Tags

Advertisement