लखनऊ. देश और समाज की सेवा के नाम पर लोग सांसद-विधायक या मंत्री बनने के बाद किस कदर नुमाइशी बन जाते हैं उसकी वानगी हम देखते ही रहते हैं. ये यूपी के एक मंत्री के स्वागत जुलूस की तस्वीर है जिनके टशन को देखकर आपको अपने इलाके के किसी नेता की याद जरूर आएगी.
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता राधेश्याम सिंह को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल ही में राज्य का मेडिकल एजुकेशन मिनिस्टर बनाया है. विधायक, सांसद या मंत्री बनने के बाद नेताओं का क्षेत्र में लौटने पर राजसी स्वागत आजकल आम है.
राधेश्याम सिंह यूपी के कुशीनगर जिले से आते हैं तो मंत्री बनने के बाद अपने इलाके में गए तो समर्थकों ने जुलूस निकालकर उनका अभिनंदन किया. फिर क्या था, रोड शो के लिए मंत्री जी खुली जीप पर सवार हुए और जीप के बोनट पर पांव रखकर अपनी रसूख उसी जनता को बताने लगे जिसने उन्हें इस काबिल बनाया कि वो पहले विधायक और फिर मंत्री बन सकें.
तस्वीर कब की है, ये साफ नहीं हो पाया है लेकिन फोटो उनके मंत्री बनने के बाद का है. कुशीनगर के लोग ऐसे मंत्री को पाकर गर्व से फूले नहीं समा रहे होंगे या पछता रहे होंगे, ये कहा नहीं जा सकता.