नई दिल्ली. चीन की पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बढ़ते निवेश को देखते हुए भारत के लिए अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी की यात्रा महत्त्वपूर्ण होगी. गनी 27 से 28 अप्रैल भारत की यात्रा पर आ रहे हैं.
नई दिल्ली. चीन की पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बढ़ते निवेश को देखते हुए भारत के लिए अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी की यात्रा महत्त्वपूर्ण होगी. गनी 27 से 28 अप्रैल भारत की यात्रा पर आ रहे हैं. सूत्रों के अनुसार इस दौरान भारत दक्षिण एशिया में अपनी साख मजबूत करने और बनाए रखने के लिए गनी की यात्रा में भारत- अफगानिस्तान सुरक्षा और ईरान से होकर प्रस्तावित चाबहार ट्रेड कॉरिडोर समेत कई मुद्दों पर चर्चा करेगा. बता दें कि गनी इस समय पड़ोसी देश पाकिस्तान की यात्रा पर हैं, जहां पर चीन के राष्ट्रपति ने हाल ही में अपनी यात्रा के दौरान निवेश के लिए 46 अरब डॉलर की घोषणा की है.