लखनऊ. उत्तप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार के दिन उच्च स्तरीय पुलिस इमरजेंसी प्रबंधन प्रणाली ‘डायल-100’ परियोजना भवन का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि इस योजना से लोगों में विश्वास पैदा होगा.
उन्होंने कहा कि पुलिस को इतने संसाधन कभी नहीं दिए गए और यह दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क होगा. इस परियोजना को बनाने में लगभग 2325.33 करोड़ रुपए लागत आई है.
अखिलेश ने कहा कि वैसे तो लखनऊ, कानपुर नगर, इलाहाबाद व गाजियाबाद में लेटेस्ट पुलिस कंट्रोल रुम की मदद से स्थनीय लोगों को पहले से ही मदद दी जा रही है. लेकिन अब प्रदेश के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जल्द सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए इस परियोजना को लागू किया गया है.