छेड़छाड़ से परेशान लड़की ने ‘प्रभु’ से मांगी मदद

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को रेल में सफर कर रही एक लड़की का ट्वीट पढ़कर रेल अधिकारियों को तुरंत कारवाई का निर्देश दिया जिसके बाद युवती को उसकी आरक्षित सीट मिली और मनचलों से पीछा छूटा.

Advertisement
छेड़छाड़ से परेशान लड़की ने ‘प्रभु’ से मांगी मदद

Admin

  • December 19, 2015 1:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने शनिवार को रेल में सफर कर रही एक लड़की का ट्वीट पढ़कर रेल अधिकारियों को तुरंत कारवाई का निर्देश दिया जिसके बाद युवती को उसकी आरक्षित सीट मिली और मनचलों से पीछा छूटा.
 
पुलिस के अनुसार पटना से नई दिल्ली जा रही श्रमजीवी एक्सप्रेस के कोच नंबर एस-11 में सवार एक युवती को जब कुछ मनचलों ने छेड़ा तो उसने दिलेरी दिखाते हुए अपने मोबाइल से ट्वीट कर इसकी शिकायत सीधे रेलमंत्री को कर दी.
 
दानापुर रेल मंडल के प्रवक्ता संदीप सिंह ने बताया कि रेल मंत्रालय से आई सूचना के बाद ट्रेन को आरा में रोककर शिकायत की जांच कराई की गई और पीड़ित युवती को उसकी आरक्षित सीट उपलब्ध कराई गई.
 
आरा रेल थाना के प्रभारी परशुराम सिंह ने बताया कि लखनऊ में आयोजित एक प्रतियोगिता परीक्षा के कारण ट्रेन में परीक्षार्थियों की काफी भीड़ थी. एस-11 बोगी में भी बिना आरक्षण वाले कई यात्री घुस गए थे.
 
सफर के दौरान बोगी में कुछ मनचले युवती की सीट पर बैठ गए और छेड़ने लगे. युवती के विरोध के बावजूद मनचले नहीं माने तब युवती ने अपने मोबाइल से ट्वीट कर इसकी शिकायत सीधे रेलमंत्री और रेल मंत्रालय से कर दी.
 
आरा में ट्रेन रुकते ही आरोपी युवक फरार हो गए. उस बोगी से गैर आरक्षण वाले सभी यात्रियों को उतार दिया गया. उसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया. इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है.

Tags

Advertisement