नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के पार्टी मुख्यालय पहुंचते ही सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के मुख्यालय पहुंच गए. सोनिया और राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में शनिवार को पटियाला हाउस कोर्ट ने जमानत दे दी है.
सड़कों पर भारी यातायात जाम के चलते स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए सुरक्षाकर्मियों और दिल्ली पुलिस के सिपाहियों को तैनात किया गया था. राहुल और सोनिया के समर्थन में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की.
कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति के गीत बजाकर सोनिया और राहुल को जमानत दिए जाने का जश्न मनाया. कांग्रेसी नेता भूपिंदर सिंह हुड्डा, गुलाम नबी आजाद और जगदीश टाइटलर भी अन्य लोगों के साथ पार्टी मुख्यालय पर मौजूद थे.
कार्यकर्ताओं ने राजनीतिक दुर्भावना की निंदा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में भी मोदी का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.