पटना. पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो की एक फ्लाइट को करीब एक घंटे तक रोका गया. गोवा से लखनऊ जाने के लिए फ्लाइट पर चढ़े लखनऊ के मुदित शर्मा के गायब होने के बाद फ्लाइट करीब एक घंटे तक रुकी रही और आखिरकार रात 8.15 की फ्लाइट रात 9.15 बजे उड़ी.
ख़बर के अनुसार लखनऊ के रहने वाले मुदित शर्मा इस फ्लाइट से गोवा से अपनी पत्नी याशी और दो दोस्तों के साथ चले थे. फ्लाइट गोवा से कोलकाता होते हुए पटना आई थी और लखनऊ होते हुए दिल्ली तक जा रही है.
मुदिता पटना एयरपोर्ट पर फ्लाइट के पहुंचने के बाद उतर गया और खोजने के बाद भी नहीं मिला. पत्नी ने फोन लगाया तो उसे बताया कि वो टॉयलेट में है लेकिन वहां भी नहीं मिला और उसके बाद मोबाइल ऑफ कर लिया.
मोबाइल ऑऩ-ऑफ कर रहा है मुदित, पत्नी से कहा- तुम लोग जाओ, मैं बाद में आऊंगा
थोड़ी देर बाद मोबाइल ऑन होने पर उसने कहा कि वो पटना एयरपोर्ट के बाहर है और वो लोग लखनऊ इसी फ्लाइट से चले जाएं, वो बाद में आएगा.
इस ख़बर के फैलते ही सुरक्षा अधिकारियों ने पूरे एयरपोर्ट की तलाशी ली और मुदिता को खोजा लेकिन वो नहीं मिला. फिर हारकर फ्लाइट को बगैर मुदित के लखनऊ के लिए रवाना कर दिया गया. मुदित की पत्नी और दोस्त लखनऊ निकल गए.
समाचार लिखे जाने तक मुदित का पटना में कोई पता नहीं चल पाया है जबकि उनकी पत्नी और दोस्त लखनऊ पहुंच चुके हैं. फ्लाइट लखनऊ से दिल्ली के लिए निकल चुकी है.
आपको बता दें कि क्रिसमस के बाद नए साल के मौके पर बड़ी संख्या में…
पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड ने सिंध के सुजावल जिले में शाह बंदर ब्लॉक से नए तेल…
अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी 77 पोस्ट-ग्रेजुएट…
ब्रिटेन में शरण पाए मुस्लिम अब शरिया कानून की मांग करने लगे हैं। वो अदालतों…
2013 में उद्धव ठाकरे ने मनमोहन सिंह को 'हिजड़ा' कहकर कड़ी आलोचना की थी. डीएनए…
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सड़क पर…