लोहरदगा. झारखंड विधानसभा उपचुनाव के नतीजे से भी हार नसीब हुई है. लोहरदगा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत ने एनडीए के उम्मीदवार को 23 हजार 2 सौ 88 वोटों से हरा दिया है.
सुखदेव भगत को जहां 73859 वोट मिलें. वहीं निकटम प्रत्याशी आजसू की नीरू भगत 50571 वोट मिले. तीसरे स्थान पर जेवीएम के उम्मीदवार बंधु तिर्की को 16 हजार 9 सौ 51 वोट मिले. इस सीट के लिए कुल नौ उम्मीदवार मैदान में थे.
बता दें कि लोहरदगा विधानसभा सीट पर 14 दिसंबर वोट डाले गए थे. विधानसभा सीट पर 66.29 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट से आजसू के कमल किशोर भगत विधायक थे लेकिन झारखंड की एक कोर्ट ने धमकी और मारपीट के मामले में उन्हें सात साल की सजा सुनाई थी.