Categories: राज्य

किशोर अपराधियों पर अब वयस्क कानूनों के तहत चलेगा मुकदमा

नई दिल्ली. संसदीय समिति की सिफारिशों को दरकिनार करते हुए केंद्र सरकार ने आज जघन्य अपराधों के आरोपी 16 से 18 साल के किशोरवय अपराधियों पर वयस्कों के लिए बने कानूनों के तहत मुकदमा चलाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी. संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कैबिनेट बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, ‘कैबिनेट ने किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम में संशोधनों को मंजूरी प्रदान कर दी है जहां 16 से 18 साल आयु वर्ग के किशोर अपराधियों पर भारतीय दंड संहिता के तहत मुकदमा चलाया जा सकता है, यदि वे जघन्य अपराधों के आरोपी हैं.’

यह विषय करीब एक पखवाडे पहले कैबिनेट के समक्ष लाया गया था लेकिन अंतिम क्षणों में इसे एजेंडा से हटा दिया गया था और यह तय किया गया था कि मंत्रियों का एक अनौपचारिक समूह इस मुद्दे की पडताल करेगा. संसदीय स्थायी समिति की सिफारिशों को नामंजूर करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने इस प्रस्ताव पर आगे बढने का फैसला किया. उच्चतम न्यायालय ने भी हाल ही में कहा था कि बलात्कार, हत्या, डकैती और तेजाब हमलों जैसे अपराधों को किशोरों द्वारा अंजाम दिये जाने के मामलों में किशोर न्याय अधिनियम के प्रावधानों की समीक्षा की जरुरत है.

कैबिनेट बैठक में कई मंत्रियों ने प्रस्ताव का यह कहते हुए समर्थन किया कि बलात्कार जैसे अपराध के आरोपी व्यक्ति को वयस्क की तरह लिया जाना चाहिए. एक वरिष्ठ मंत्री ने बैठक के बाद यह जानकारी दी. ‘नया प्रस्तावित अधिनियम (संशोधन विधेयक) व्यवस्था करता है कि ऐसे मामले में जहां जघन्य अपराध को 16 से 18 आयु वर्ग के व्यक्ति ने अंजाम दिया है तो उसका अध्ययन किशोर न्याय बोर्ड करेगा और यह पता लगाएगा कि क्या अपराध एक ‘बालक’ के तौर पर किया गया है या ‘वयस्क’ के तौर पर.

एक सरकारी बयान के अनुसार, ‘चूंकि यह आकलन एक ऐसे बोर्ड द्वारा किया जाएगा जिसमें मनोचिकित्सक और समाज विशेषज्ञ होंगे, तो इससे यह सुनिश्चित हो सकेगा कि अगर अपराधी ने बतौर बालक अपराध को अंजाम दिया है तो किशोर के अधिकारों का उचित संरक्षण हो. ऐसे में मामले की सुनवाई आकलन के आधार पर एक किशोर अपराधी या एक वयस्क के तौर पर होगी.’

संशोधित विधेयक में अनाथों, बेसहारा और समर्पण करने वाले बच्चों को गोद लेने की प्रक्रिया को भी दुरुस्त करने का प्रस्ताव है. इसमें बाल दत्तक संसाधन अधिकरण (सीएआरए) के लिए सांविधिक दर्जा तय किया गया है. विधेयक में संस्थागत और गैर संस्थागत बच्चों के लिए सामाजिक एकीकरण उपाय और कई पुनर्वास उपायों का भी प्रस्ताव किया गया है. इसमें पूरी तरह नये उपाय के तौर पर प्रायोजित और देखभाल की भी व्यवस्था की गयी है. बच्चों की देखभाल की सुविधा मुहैया कराने वाले सभी संस्थानों के लिए अनिवार्य पंजीकरण का भी प्रस्ताव है.

प्रस्तावित विधेयक में गैरकानूनी गोद लेने, बाल देखभाल संस्थानों में कडी सजा, आतंकवादी समूहों द्वारा बच्चों का इस्तेमाल और विकलांग बच्चों के खिलाफ अपराधों जैसे नये अपराधों को भी शामिल किया गया है. सबसे महत्वपूर्ण संशोधन उपबंध सात को हटाना है जो किसी व्यक्ति द्वारा जघन्य अपराध किये जाने के लिए 21 साल से अधिक उम्र होने पर ही उसके खिलाफ वयस्क की तरह सुनवाई किये जाने से संबंधित है. संशोधित विधेयक को चालू बजट सत्र के दौरान संसद में लाया जाएगा. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
IANS

admin

Recent Posts

संभल में बवाल! मस्जिद का सर्वे करने गई टीम पर मुस्लिमों ने किया पथराव, BJP बोली- ये मुगलिया सल्तनत नहीं

संभल में सर्वे शुरू होने से पहले ही एक विशेष समुदाय के लोगों और वहां…

10 minutes ago

हिंदू लड़की को नेपाल से लाकर मुस्लिम बनाया, भाइयों से करवाया बलात्कार, 4 बच्चों के अब्बा ने गोमांस खाने का बनाया दबाव

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…

36 minutes ago

बेवजह नई मांग मत लाओ, राहुल को हेमंत की दो टूक; झारखंड में डिप्टी CM पद देने से किया साफ इनकार

सीएम हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम का पद देने से इनकार कर दिया…

40 minutes ago

पर्थ टेस्ट का आज तीसरा दिन, यशस्वी जयसवाल का कहर जारी

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया पर 250 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. 67वें ओवर…

58 minutes ago

मराठा शिंदे और अभिमन्यु फडणवीस के बीच फंसा महाराष्ट्र सीएम पद का पेंच, किसके सिर सजेगा ताज?

महाराष्ट्र में सीएम के सवाल पर एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी यह तय नहीं…

1 hour ago

8वीं के बच्चे को शराब पिलाई, फिर टीचर ने 20 बार बनाए संबंध, जानिए क्या हुआ अंजाम

अमेरिका के मैरीलैंड में एक नाबालिग छात्र के साथ शिक्षिका ने घिनौनी करतूत की है।…

2 hours ago