पटना. बिहार और झारखंड में सुबह 8 बजकर 5 मिनट पर भूकंप के लगातार दो हल्के झटके महसूस किए गए. इससे किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप का केंद्र झारखंड का देवघर बताया जा रहा है.
मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि बिहार के लखीसराय, भागलपुर, जमुई, बांका, मुंगेर, सबौर के साथ ही कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. पूर्वी बिहार के इलाकों में 8 बजकर 5 मिनट पर भूकंप के झटकों की वजह से लोगों में अफरा-तफरी मच गयी और वो घरों से बाहर आने लगे.
वहीं झारखंड के रांची और धनबाद समेत आस-पास के शहरों में भी भूकंप के झटके महसूस किेए गए.