पटना. बिहार में चक्रवाती तूफान से प्रभावित हुए इलाके का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हवाई यात्रा की.
पटना. बिहार में चक्रवाती तूफान से प्रभावित हुए इलाके का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हवाई यात्रा की. सांसद पप्पू यादव ने भी मधेपुरा का दौरा कर मृतक परिजनों एवं फसल नुकसान पर मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. बता दें कि 21 अप्रैल के दिन बिहार के पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, मधुबनी, समस्तीपुर और दरभंगा में आए भीषण तूफान की वजह से हजारों पेड़ उखड़ गए, बिजली की लाइनें क्षतिग्रस्त हो गईं, हजारों मकान और झोपड़े नष्ट हो गए. इससे मक्का, गेहूं और दालों की खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा.