लखनऊः उत्तर प्रदेश में पुराने बंद मंदिरों के मिलने का सिलसिला जारी है। संभल और फिर वाराणसी, दोनों जगहों मंदिर मिले हैं। इसी बीच बुलंदशहर से भी सालों पुराना बंद मंदिर मिलने का मामला सामने आया है। बुलंदशहर के खुर्जा में कई सालों पुराना मंदिर मिला है। मंदिर के बारे में बताया जा रहा है कि यह पिछले 3 दशक से बंद था। जानकारी मिलने के बाद विश्व हिंदू परिषद और जाटव विकास मंच के पदाधिकारियों ने जिला प्रशासन से इसका जीर्णोद्धार कराने की मांग की, ताकि यहां धार्मिक गतिविधियां फिर से शुरू हो सकें।
वीएचपी के मेरठ प्रांत के पदाधिकारी सुनील सोलंकी ने बताया कि मंदिर 1990 के दंगों के बाद से बंद है। उस दौरान इलाके में रहने वाले हिंदू परिवार पलायन कर गए थे। इस संबंध में जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर पूजा-अर्चना के लिए मंदिर की सफाई और सौंदर्यीकरण कराने की मांग की गई है। इस बीच, जाटव विकास मंच के अध्यक्ष कैलाश भागमल गौतम ने बताया कि मंदिर करीब 50 साल पुराना है, जिसका निर्माण मूल रूप से जाटव समुदाय के लोगों ने कराया था। 1990 के दंगों के बाद समुदाय के लोग पलायन कर गए और तब से मंदिर बंद है।
जानकारी देते हुए खुर्जा के एसडीएम दुर्गेश सिंह ने बताया, ”खुर्जा के सलमा हकन मोहल्ले में एक मंदिर मिलने की सूचना मिली है। मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि इसे लेकर किसी समुदाय के बीच कोई विवाद नहीं है।” उनके मुताबिक, यह मंदिर जाटव समुदाय ने बनवाया था और वे यहां पूजा-अर्चना करते थे। करीब 3 दशक पहले वे इस मोहल्ले को छोड़कर चले गए। बताया जा रहा है कि मंदिर की मूर्तियों को इसी समुदाय के एक परिवार ने नदी में विसर्जित कर दिया। एसडीएम ने कहा कि मंदिर का ढांचा बरकरार है और इस स्थल को लेकर किसी तरह का कोई विवाद नहीं है।
ये भी पढ़ेंः- दुनिया की सबसे पावरफुल महिलाओं की लिस्ट जारी, जानें कौन है सबसे ताकतवर?
मुंबई एयरपोर्ट पर बेटी संग हुई स्पॉट ऐश्वर्या, न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए निकली ?
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…
उत्तर प्रदेश के बांदा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
कामधेनु गाय, जिसे इच्छापूर्ति गाय के नाम से भी जाना जाता है, भारतीय संस्कृति और…
मेटा के ओनरशिप वाली इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने अगले साल की शुरुआत से पहले…