Haryana Board: 12वीं के बाद आज 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें अधिकारिक वेबसाइट पर चेक

चंडीगढ़। हरियाणा बोर्ड ने कल 12वीं का रिजल्ट जारी किया था और आज 10वीं का रिजल्ट जारी किया गया है. जहां 12वीं की एक छात्रा ने टॉप किया था, वहीं 10वीं में तीन विद्यार्थियों ने टॉप किया है, जिसमें दो छात्र और एक छात्रा शामिल हैं. आप 10वीं के रिजल्ट हरियाणा बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट […]

Advertisement
Haryana Board: 12वीं के बाद आज 10वीं का रिजल्ट जारी, ऐसे करें अधिकारिक वेबसाइट पर चेक

SAURABH CHATURVEDI

  • May 16, 2023 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

चंडीगढ़। हरियाणा बोर्ड ने कल 12वीं का रिजल्ट जारी किया था और आज 10वीं का रिजल्ट जारी किया गया है. जहां 12वीं की एक छात्रा ने टॉप किया था, वहीं 10वीं में तीन विद्यार्थियों ने टॉप किया है, जिसमें दो छात्र और एक छात्रा शामिल हैं. आप 10वीं के रिजल्ट हरियाणा बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

इस वेबसाइट पर देख सकते हैं अपना रिजल्ट

हरियाणा में 12वीं बोर्ड की परीक्षा को 27 फरवरी से 28 मार्च के बीच संपन्न कराया गया था. इसका रिजल्ट कल जारी किया गया था वहीं आज 10वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है. हरियाणा बोर्ड के 10वीं में भाग लेने वाले छात्र-छात्रा अपना रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर देख सकते हैं.

रिजल्ट देखने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

पहले बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर 10वीं के सेक्शन पर क्लिक करें.
सामने आए नए पजे पर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें
इसको सब्मिट करें और फिर आपकी मार्कशीट खुला जाएगी.

65.43 फीसद रहा 10वीं बोर्ड का रिजल्ट

बता दें कि दोपहर में बोर्ड के अध्यक्ष वीपी यादव और सचिव कृष्ण कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसकी अधिकारिक सूचना दी है. हरियाणा बोर्ड द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में इस बार तीन विद्यार्थियों ने टॉप किया है. इसमें दो छात्र और छात्रा का नाम शामिल हैं. तीनों स्टूडेंट्स को 500 में से 498 रन मिले हैं. 10वीं के रिज्ल्ट में हिमेश, सोनू और वर्षा ने टॉप किया है. . इस बार 10वीं की बोर्ड परीक्षा को मात्र 65.43 फीसदी छात्रों ने पास किया है.

12वीं में नैंसी नामक छात्रा ने किया टॉप

गौरतलब है कि कल बोर्ड द्वारा 12वीं के रिजल्ट को जारी कर दिया गया था. 2023 रिजल्ट में एक छात्रा ने बाजी मारी थी, नैंसी नामक छात्रा ने हरियाणा बोर्ड के 12वीं कक्षा में 500 में से कुल 498 अंक प्राप्त किए थे. वहीं अगर पासआउट प्रतिशत की बात करें तो यहां पर कुल 81.65 फीसदी छात्र-छात्राओं को सफलता मिली थी.

Advertisement