Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुजरात: दिलवाले का बायकॉट, शाहरुख के खिलाफ लगे नारे

गुजरात: दिलवाले का बायकॉट, शाहरुख के खिलाफ लगे नारे

देश में असहिष्णुता पर विवादित बयान देने वाले बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले के लिए मुसीबतें खड़ी हो रही हैं. गुजरात के सूरत में शाहरुख की फिल्म का विरोध किया जा रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि शाहरुख का देश के प्रति व्यवहार ठीक नहीं है ऐसे में उनकी आने वाली फिल्मों का बायकॉट किया जाना चाहिए.

Advertisement
  • December 14, 2015 12:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
सूरत. देश में असहिष्णुता पर विवादित बयान देने वाले बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले के लिए मुसीबतें खड़ी हो रही हैं. गुजरात के सूरत में शाहरुख की फिल्म का विरोध किया जा रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि शाहरुख का देश के प्रति व्यवहार ठीक नहीं है ऐसे में उनकी आने वाली फिल्मों का बायकॉट किया जाना चाहिए. फिल्म 18 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
 
बता दें कि लोग सड़कों पर दिलवाले का बायकॉट और विरोधाभासी मैसेज के पोस्टर लेकर उतर आए हैं और नारेबाजी कर रहे हैं. विरोध में आमिर की आने वाली फिल्म दंगल का भी विरोध किया जा रहा है.
 
शाहरुख ने अपने जन्मदिन पर देश के बिगड़े माहौल पर बयान दिया था कि अगर अवॉर्ड लौटाना पड़ा तो इसमें मैं भी पीछे नहीं रहूंगा. शाहरुख के बाद बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी बिगड़े माहौल पर बयान दे चुके है जिसके लिए उन्हें भी विरोध का सामना करना पड़ा है.

Tags

Advertisement