मुंबई. मायानगरी मुंबई के धारावी के बारे में तो आपने सुना ही होगा. यह एशिया का दूसरा सबसे बड़ा स्लम है, जहां एक झुग्गी की कीमत एक करोड़ रुपए से भी ज्यादा है. एक रियल एस्टेट रिपोर्ट के मुताबिक, यहां 1 Sqft जमीन की कीमत करीब 25,000 से 30,000 पहुंच चुकी है. यहां हर झोपड़ी दूसरी से सटी हुई है. जिसकी वजह से यहां पैदल चलना मुश्किल है.
यहां रहने वाले ज्यादातर लोग अपने कमरे में ही अपना बिजनेस चलाते हैं. इनमें कई का टर्नओवर अरबों में है और बिजनेस यूनिट इतनी सेट हो चुकी है कि उन्हें कहीं और शिफ्ट करना मुश्किल है. इनमें चमड़ा, टेक्सटाइल और घड़ों की इंडस्ट्रीज प्रमुख है. बता दें कि धारावी की झुग्गी को सन् 1880 में अंग्रेजों ने बसाया था.