छत्तीसगढ़: 19 नक्सलियों ने किया सरेंडर

छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित कोंडागांव जिले में 19 नक्सलियों ने आज सरेंडर किया. इनमें दो शीर्ष माओवादी शामिल हैं, जिनपर नकद इनाम घोषित था. कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक जे. एस. वट्टी ने कहा कि प्रतिबंधित माओवादी आंदोलन की विचारधारा से निराशा और सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव का हवाला देते हुए कुल 19 चरमपंथियों ने आज पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने सरेंडर किया.

Advertisement
छत्तीसगढ़: 19 नक्सलियों ने किया सरेंडर

Admin

  • December 13, 2015 1:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
रायपुर. छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित कोंडागांव जिले में 19 नक्सलियों ने आज सरेंडर किया. इनमें दो शीर्ष माओवादी शामिल हैं, जिनपर नकद इनाम घोषित था. कोंडागांव के पुलिस अधीक्षक जे. एस. वट्टी ने कहा कि प्रतिबंधित माओवादी आंदोलन की विचारधारा से निराशा और सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव का हवाला देते हुए कुल 19 चरमपंथियों ने आज पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने सरेंडर किया.
 
वट्टी ने कहा, ”यह बस्तर पुलिस की और एक उपलब्धि है, जहां हाल ही में 26 चरमपंथियों ने सरेंडर किया था.” अधिकारी ने बताया कि उनमें दो शीर्ष चरमपंथी. हेमचद मंडावी उर्फ बल्लू है, जो चारगांव स्थानीय अभियान स्क्वाड का डिप्टी कमांडर था, और जयराम कोर्रम जो मंडोडा चेतना नाट्य मंच का प्रमुख था, शामिल हैं. उन्होंने बताया कि मंडावी और कोर्रम पर क्रमश: तीन लाख और एक लाख रूपए का नकद इनाम घोषित था.
 
वट्टी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की नीतियों के अनुसार इन सभी को जरूरी सहायता मुहैया करायी जाएगी.

Tags

Advertisement