Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • असम विधानसभा चुनाव: राहुल बोले, गोगोई होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

असम विधानसभा चुनाव: राहुल बोले, गोगोई होंगे मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई 2016 में असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. राहुल राज्य के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को असम पहुंचे हैं.

Advertisement
  • December 12, 2015 10:33 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
गुवाहाटी. कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि असम के मुख्यमंत्री तरुण गोगोई 2016 में असम विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे. राहुल राज्य के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को असम पहुंचे हैं.
 
उन्होंने यहां ब्रह्मपुत्र गेस्ट हाउस में संपादकों और वरिष्ठ पत्रकारों के साथ एक मुलाकात के दौरान कहा कि उनकी पार्टी को असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी नेतृत्व और मुख्यमंत्री पर पूरा भरोसा है और सिर्फ यही लोग असम में किसी राजनीतिक दल से गठबंधन के बारे में निर्णय लेंगे.
 
राहुल ने राज्य की महिला उद्यमियों के एक समूह से भी मुलाकात की और अपने पार्टी के नेताओं को संबोधित किया. वह गुवाहाटी से 90 किलोमीटर दूर बारपेट जिले के रवाना होने वाले हैं, जहां वह सात किलोमीटर लंबी पदयात्रा करेंगे.

Tags

Advertisement