भोपाल. मध्यप्रदेश के खाद्य मंत्री विजय शाह अब अपने साथ सेल्फी खिचवाने के लिए लोगों से 10-10 रुपए लेंगे. जिसका इस्तेमाल वह समाज के कल्याण के लिए करेंगे.
इस बारे में उन्होंने कहा कि 1 जनवरी से उनके साथ जो भी सेल्फी खिचंवाएगा वह उन लोगों से 10 रुपए लेंगे और इन पैसे को वे अपने पिता के नाम से चल रहे ट्रस्ट को देंगे. इन पैसों का इस्तेमाल समाज सेवा के काम के लिए किया जाएगा. उनके इस बयान के बाद राज्य की विधानसभा में कांग्रेस विधायकों ने इसका जमकर विरोध किया है. वहीं बीजेपी ने इसका समर्थन किया है.
कैसे आया यह आइडिया
बता दें शाह ने इस बात का खुलासा किया है कि कुछ समय पहले जब वे राज्य के अफसरों के साथ लंदन गए थे. तो उन्होंने ब्रिटेन की महारानी से हाथ मिलाने के लिए एक लाख रुपए दिए थे. उस समय तो उन्हें थोड़ा अजीब लगा. लेकिन जब उन्हें बताया गया कि इस पैसे का इस्तेमाल समाज सेवा के लिए किया जाएगा तब जाकर हमें यह सेल्फी का आइडिया आया.