Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • CM शिवराज का अजमेर दरगाह को महाकुम्भ का न्यौता

CM शिवराज का अजमेर दरगाह को महाकुम्भ का न्यौता

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12 साल बाद उज्जैन में लगने वाले 'सिंहस्थ महाकुम्भ' का निमंत्रण अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज को भेजा है.

Advertisement
  • December 10, 2015 12:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
भोपाल. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 12 साल बाद उज्जैन में लगने वाले ‘सिंहस्थ महाकुम्भ’ का निमंत्रण अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज को भेजा है.  मध्य प्रदेश से दो बाइकर अमन मिश्र और गुंजन पटेल यह न्यौता लेकर निकले और ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पहुंच कर वहाँ के दीवान और अन्य पदाधिकारियों को आमंत्रित किया है.
 
ये बाइकर्स भोपाल, देवास, उज्जैन, मंदसौर, नीमच, निम्बाहेड़ा, भीलवाड़ा, होते हुए अजमेर की ओर पहुंचे. इस दौरान वे पुष्कर और जयपुर भी गए. बता दें कि 12 साल बाद उज्जैन में 22 अप्रैल 2016 से 21 मई 2016 तक एक महीने महाकुम्भ का पर्व चलेगा. इस पर्व को लेकर देश भर में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है.  
 
महापर्व में राधे मां का शिविर भी लगाया जाएगा जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. इस बार के पर्व की ख़ास बात यह है कि एक तरफ इसमें बहुत से साधु संत तो आयेंगे ही वहीं दूसरी तरफ इसमें महिलाओं और किन्नर संतों के अखाड़े पहली बार देखने को मिलेंगे.

Tags

Advertisement