Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बनारस के संत ने खून से लिखा पीएम मोदी को खत

बनारस के संत ने खून से लिखा पीएम मोदी को खत

बनारस के केदारखंड में स्थित भूमा अध्यात्म पीठ के एक संत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने खून लेटर लिखकर भेजा है.

Advertisement
  • December 10, 2015 7:16 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
वाराणसी. बनारस के केदारखंड में स्थित भूमा अध्यात्म पीठ के एक संत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने खून से लेटर लिखकर भेजा है. 
 
बता दें बुधवार को अच्युतानंद  नाम के स्वामी ने मोदी को लेटर लिखने के लिए डॉक्टर से अपना दस मिली लीटर खून निकलवाया और उससे दो पेज का एक लेटर लिखकर मोदी के संसदीय कार्यलय भेज दिया.
 
उन्होंने इस लेटर में मोदी के लिए लिखा कि भारत में जनसंख्या काफी तेजी से बढ़ती जा रही है. इससे ज्यातार शहर जूझ रहें हैं अगर इसे नियंत्रण नहीं किया गाय तो देश का विकास नहीं हो पाएगा. साथ ही लिखा कि पूर्ण विश्वास कि भारत मजबूत और कर्तव्यनिष्ठ हाथों में है और आपके नेतृत्व में भारत एक बार फिर विश्व गुरु पद पर आसीन होगा.’ 

Tags

Advertisement