Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • असम: छापेमारी में आठ उग्रवादी गिरफ्तार

असम: छापेमारी में आठ उग्रवादी गिरफ्तार

असम के कोकराझार और उदलगुड़ी जिलों में छापेमारी में आठ संदिग्ध उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. उग्रवादियों के साथ संपर्क रखने वाला एक व्यक्ति भी गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
  • December 10, 2015 4:17 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
कोकराझार. असम के कोकराझार और उदलगुड़ी जिलों में छापेमारी में आठ संदिग्ध उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है. उग्रवादियों के साथ संपर्क रखने वाला एक व्यक्ति भी गिरफ्तार किया गया है.
 
आईजीपी एलआर बिश्नोई ने बताया कि उदलगुड़ी जिले में पुलिस और सेना के एक संयुक्त अभियान में कल रात एनडीएफबी (सोंगबीजीत), एनएससीएन (आईएम) और नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ बंगालीज (एनएलएफबी) से जुड़े सात संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया.
 
उन्होंने बताया कि पुलिस और बोरेनगजुली से सेना के 40 फील्ड रेजीमेंट ने कल रात एक अभियान चलाया और एनडीएफबी (एस) के उग्रवादियों आशिकी डेमरी और नेरसवन बोरो को तंगला से गिरफ्तार किया और उनके पास से एक भारतीय हैंड ग्रेनेड बरामद किया.

Tags

Advertisement