मुंबई. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने हुब्बली में प्रमुख धार्मिक नेताओं, राजनीतिज्ञों और पत्रकारों को निशाना बनाने की लश्कर-ए-तैयबा की साजिश में शामिल एक आतंकवादी को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया.
एनआईए को सूचना मिली थी कि लश्कर आंतकी मुंबई एयरपोर्ट पर है. टीम ने टबिश देकर आंतकी को गिरफ्तार कर लिया. एनआईए ने जारी एक बयान में कहा कि 57 साल के असादुल्लाह खान इस आपराधिक साजिश में अपनी भूमिका को लेकर वांछित था. उसे यहां विशेष एनआईए अदालत में पेश किया जाएगा और उसकी पुलिस हिरासत मांगी जाएगी.
बता दें कि इससे पहले भी पिछले तीन दिनों में कई आतंकियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सुरक्षा एजेंसियों ने भी हाल ही नें दिल्ली पर हमले का अलर्ट दिया था.