बाथ. अमेरिका का सबसे बड़ा स्टील्थ मिसाइल डेस्ट्रॉयर जहाज ‘यूएसएस जुमवाल्ट’ का ट्रायल शुरू हो चुका है. इसकी खास बात है कि यह 100 किलोमीटर की दूरी से ही दुश्मन की मिसाइल को खत्म कर सकता है.
बता दें इसके ट्रायल के दौरान इंजीनियर इसके कम्प्यूटर और पावर सिस्टम परफॉर्मेंस को टेस्ट करेंगे. और जरूरत के मुताबिक इसमें बदलाव भी किया जाएगा. इसे अगले साल यूएस नेवी के बेड़े में शामिल किया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार इसको बनाने में करीब 4.4 बिलियन डॉलर (लगभग 28,000 करोड़ रुपए) खर्च हुए हैं.
यह है इसकी खासियत
इसे यूनीक एंगुलर डिजाइन दिया गया है, ताकि रडार की पकड़ में न आ सके. यह मिसाइल 610 फीट लंबा और 15,000 टन भारी है. इसकी मैक्सिमम स्पीड 56 किमी प्रती घंटा है. इसे अमेरिका के प्रमुख शिपयार्ड ‘बाथ आयरन वर्क्स’ द्वारा बनाया गया है.
यह जहाज सी स्पैरो और टॉमहॉक मिसाइल जैसे हथियारों से लैस है. इसका ‘कम्प्यूटर गाइडेड मिसाइल सिस्टम’ टारगेट को लगभग 102 किमी की दूरी से ही निशाना बना सकता है.