नशे में धुत रूसी राजनयिक ने बाइक को मारी टक्कर, पुलिस से की बदसलूकी

दिल्ली में देर रात मोतीबाग इलाके में रूसी राजनयिक की कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर बहस और हाथापाई हुई. रूसी राजनयिक ने पुलिस पर बदसलूकी और मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. रूसी राजनयिक का नाम दिमित्री कैरीकोव है.

Advertisement
नशे में धुत रूसी राजनयिक ने बाइक को मारी टक्कर, पुलिस से की बदसलूकी

Admin

  • December 9, 2015 6:46 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली में देर रात  मोतीबाग इलाके में रूसी राजनयिक की कार ने बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर बहस और हाथापाई हुई. रूसी राजनयिक ने पुलिस पर बदसलूकी और मारपीट करने का भी आरोप लगाया है. रूसी राजनयिक का नाम दिमित्री कैरीकोव है.
 
चश्मदीदों के मुताबिक रूसी राजनयिक शराब के नशे में था. बाइक से हुई टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार को एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती करना पड़ा. बाइक को टक्कर मारने के बाद राजनयिक ने पुलिस की बैरिकेड को भी टक्कर मारी, तब जा कर कार रुकी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची. रूसी राजनयिक दिमित्री ने पुलिस पर भी बदसलूकी करने का आरोप लगाया. 
 
रूसी राजनयिक ने पुलिस के साथ मारपीट के अलावे बल्कि अश्लील शब्दों का भी प्रयोग किया. इस बीच पुलिस ने रुसी दूतावास को खबर दी और 1 घंटे बाद दूतावास के कर्मचारी आए और गाड़ी सहित राजनयिक को ले कर गए. पुलिस ने ड्रिंक एंज ड्राइव की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है.

Tags

Advertisement