बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पत्रकार चंदन मित्रा ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी समर्थकों के निशाने पर आ गए हैं.
नई दिल्ली. बीजेपी के राज्यसभा सांसद और पत्रकार चंदन मित्रा ट्विटर पर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी समर्थकों के निशाने पर आ गए हैं.
एक अंग्रेजी न्य़ूज चैनल के डिबेट में मित्रा ने ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले लोगों को कहा कि बीजेपी कोई भी पॉलिसी ट्विटर के जरिए नहीं बनाती है. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि कोई सरकार सिर्फ ट्विटर के जरिए विदेश नीति या कोई अन्य नीति बनाती है. बीजेपी की नीति भी ट्विटर ने नहीं बनाई है.
चंदन मित्रा ने आगे बोलते हुए ट्विटर का इस्तेमाल करने वाले लोगों पर तंज कसते हुए कहा कि ट्विटर पर लोगों को राय देने के अलावा कोई काम नहीं है. वो इससे बहतर कोई काम नहीं कर सकते. बीजेपी सांसद चंदन मित्रा के इस बयान के बाद वह ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहे हैं.