हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस की चपेट में आई बोलेरो, 13 की मौत

झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 50 किलोमीटर दूर रामगढ़ जिले के भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के पास देर रात रेलवे क्रॉसिंग पर हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन ने एक बोलेरो को टक्कर मार दी. इस हादसे में पांच बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस की चपेट में आई बोलेरो, 13 की मौत

Admin

  • December 8, 2015 3:06 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

रांची. झारखंड की राजधानी रांची से लगभग 50 किलोमीटर दूर रामगढ़ जिले के भुरकुंडा रेलवे स्टेशन के पास देर रात रेलवे क्रॉसिंग पर हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन ने एक बोलेरो को टक्कर मार दी. इस हादसे में पांच बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई है.

हादसे के बाद पुलिस अधिकारी का कहना है कि बोलेरो का नंबर JH 08 B 9235 है. घटना के बाद ट्रेन के गार्ड और ड्राइवर ने रेलवे अधिकारियों को इसकी सूचना दी जिसके बाद राहत काम शुरू हुआ.

घटना कल रात करीब 11 बजे की है. राहत दल का कहना है कि बोलेरो के अंदर पांच शव फंसे थे. इनमें दो महिला, दो पुरुष और एक बच्चा था और चार शव ट्रैक पर पड़े हुए थे. मौके पर इंजन से फंसी बोलेरो को ट्रेन से अलग करने के लिए गैस कटर मंगाया गया था और इसी से बोलेरो को अलग किया जा सका.

 

Tags

Advertisement