VIDEO: मनाली हाइवे पर लैंडस्लाइड, जाम में फंसे सैलानी

चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर सोमवार को लैंडस्लाइड होने से नेशनल हाईवे (एनएच) 21 बंद हो गया. किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि, कुल्लू मनाली जाने वाले हजारों सैलानी ट्रैफिक जाम में फंस गए हैं.

Advertisement
VIDEO: मनाली हाइवे पर लैंडस्लाइड, जाम में फंसे सैलानी

Admin

  • December 7, 2015 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
चंडीगढ़. चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर सोमवार को लैंडस्लाइड होने से नेशनल हाईवे (एनएच) 21 बंद हो गया. किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हालांकि, कुल्लू मनाली जाने वाले हजारों सैलानी ट्रैफिक जाम में फंस गए हैं.
 
कब हुई लैंडस्लाइड?
मनाली जिले के हंगोई मंदिर इलाके के पास लैंडस्लाइड सोमवार सुबह हुई. मंडी के दवाड़ा इलाके में दरके पहाड़ के कारण एनएच के दोनों ओर ट्रैफिक जाम लग गया है. पहाड़ ब्यास नदी के ऊपरी हिस्से से खिसक कर नीचे आ गया जिससे नदी गाद से भर गई. अभी कुल्लू मनाली पहुंचने के लिए केवल बजौरा वाया कोटला का रास्ता ही बचा है.
 
मलबा हटाने का काम शुरू
दवाड़ा में पहाड़ी दरकने से बंद NH 21 पर से मलबा हटाने का काम शुरू हो गया है. मलबा हटाने के लिए तीन JCB मशीनें लगाई गईं हैं। JCB चालक जान जोखिम में डाल कर मलबा हटा रहे हैं. सरकार की ओर से पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए है कि जल्द से जल्द एनएच को खुलवाया जाए.
 

Tags

Advertisement