नई दिल्ली. मोदी सरकार ने अपने सभी कर्मचारियों को फिट रखने के लिए एक योजना बना रही है. इस योजना के तहत कर्मचारियों को रॉक क्लाइंबिंग जैसे एडवेंचर गेम्स को खेलना होगा. रिपोर्ट्स के मुताबकि इन चीजों के लिए सरकार कर्मचारियों को पैसे और छुटि्टयां भी देगी.
डीओपीटी ( डिपार्टमेंट ऑफ पर्सोनेल एंड ट्रेनिंग) के आदेश के अनुसार सरकार कर्मचारियों पर काम का दबाव बढ़ता जा रहा है इसलिए सरकार ने उनकी सेहत को देखते हुए यह फैसला लिया है.
क्या है योजना?
इस योजना के तहत कोई भी संस्थान पांच से सात दिनों के लिए एडवेंचर प्रोग्राम आयोजित करेंगे. इनमें माउंटेनियरिंग, रॉक क्लाइंबिंग, स्कीइंग, सर्फिंग, बोटिंग, रिवर राफ्टिंग, पैरासेलिंग, जैसे गेम्स को शामिल करना होगा. इसके लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार उन्हें 20 हजार रुपए के साथ ही स्पेशल छुट्टी भी देगी.