आइंस्टीन और हॉकिंग से भी तेज है यह बच्ची, आईक्यू 162

ब्रिटेन में रहने वाली 11 साल की भारतवंशी अनुष्का बिनॉय आइंसटीन और हॉकिंग जैसे महान साइंटिस्टो से भी ज्यादा बुद्धिमान है. दरअसल अनुष्का का आईक्यू 162 है, जो कि हॉकिंग और आइंसटीन के आईक्यू 160 से ज्यादा है.

Advertisement
आइंस्टीन और हॉकिंग से भी तेज है यह बच्ची, आईक्यू 162

Admin

  • December 7, 2015 5:24 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
लंदन. ब्रिटेन में रहने वाली 11 साल की भारतवंशी अनुष्का बिनॉय आइंसटीन और हॉकिंग जैसे महान साइंटिस्टो से भी ज्यादा बुद्धिमान है. दरअसल अनुष्का का आईक्यू 162 है, जो कि हॉकिंग और आइंसटीन के आईक्यू 160 से ज्यादा है.
 
बता दें कि अनुष्का ने मेनसा के आईक्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा 162 का स्कोर हासिल सबसे ज्यादा बुद्धिमान लोगों शामिल हो गई. इस बारे में अनुष्का के पिता ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनको पता था कि अनुष्का होशियार है लेकिन वह इतनी ज्यादा बुद्धिमान है इसका अंदाजा नहीं था. वह किताबें पढ़ना काफी पसंद करती. उसे टेनिस खेलना, तैराकी और वायलिन बजाने का भी बेहद शौक है
 
मेनसा के एक अधिकारी ने कहा कि अनुष्का ने केटल तृतीय बी में सबसे ज्यादा 162 का स्कोर हासिल किया है, जो नामुमकिन जैसा ही है. इसमें 18 साल से कम उम्र के बच्चे ज्यादा से ज्यादा 162 और इससे ज्यादा उम्र के लोग 161 तक स्कोर हासिल कर सकते हैं.

Tags

Advertisement