नई दिल्ली. उत्तरी रेलवे ठंड मे कोहरे के कारण ट्रेन की सुस्त रफ्तार को तेज बनाए रखने के लिए जिगजैक रिफ्लेक्ट टेप लगा रहा है. उत्तरी रेलवे के सीनियर प्रवक्ता एएस नेगी के अनुसार इस टेप से ट्रेन ड्राईवर को सिग्नल आसानी से दिखेगी. इस टेप की खासियत यह है कि अगर इसके पीछे कोई लाइट लगाई जाए तो यह कोहरे में भी सामान्य रूप से दिखने वाले सिग्नल की तरह ही रिफ्लेक्ट करती है.
दिल्ली-आगरा रूट पर रेड सिग्नल पर रेड, यलो पर यलो और ग्रीन सिग्नल के लिए ग्रीन रिफ्लेक्ट टेप लगाई गई हैं.इसका प्रयोग उत्तरी रेलवे फरीदाबाद-वाया मथुरा-आगरा रूट पर कर चुका है.
इस प्रयोग की वजह से कोहरे में भी ट्रेनों की तेज रफ्तार प्रभावित नहीं हुई. इस सफलता के बाद उत्तरी रेलवे अपने सभी रूटों पर इसे लागू करने जा रहा है. इसे आगरा से मुंबई, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-अमृतसर जैसे प्रमुख उत्तरी रेलवे रूट पर इसे लगाया जाएगा.